| Sunday, 13 May 2012 17:11 |
गत छह मई को दिखाये गये इस शो के पहले एपिसोड में आमिर खान ने कन्या भू्रण हत्या के मुद्दे को जोरशोर तरीके से उठाया था । इस शो को अबतक फेसबुक पर 14930 लोगों ने 'लाइक' किया है और 1450 लोगों ने टिप्पणी की है । जन अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर आमिर खान द्वारा उठाये गये मुद्दों की जबर्दस्त चर्चा है । ट्विटर पर आज भारत में जिन विषयों की सबसे ज्यादा चर्चा है उसमें 'सत्यमेव जयते' में आज दिखाया गया 'बाल यौन शोषण' का मुद्दा सबसे उच्च्पर रहा । इसके अलावा इस एपिसोड का गीत 'हौले हौले' पांचवें नंबर पर है । ट्विटर पर 'सत्यमेव जयते' के 21790 फालोवर हैं । आमिर ने आज 'सत्यमेव जयते' के दूसरे एपिसोड में बालयौन शोषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बालयौन शोषण एक डरावनी वास्तविकता है और शोध बताते हैं कि करीब 53 प्रतिशत बच्चे या दो में से एक बच्चा बाल यौन शोषण का शिकार रहा है ।
|
Sunday, May 13, 2012
साइबर जगत में ‘सत्यमेव जयते’ की धूम
साइबर जगत में 'सत्यमेव जयते' की धूम
No comments:
Post a Comment