| कर्नाटक के कानून मंत्री ने भूखंड आवंटन के आरोप में दिया इस्तीफा Saturday, 23 June 2012 11:34 |
बेंगलूर, 23 जून (एजेंसी) कर्नाटक के कानून, संसदीय कार्य और शहरी विकास मंत्री एस सुरेश कुमार ने नियमों का उल्लंघन कर आवासीय भूखंड आवंटित कराने के आरोपों के मद्देनजर आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सुरेश कुमार के करीबी सूत्रों ने यहां पीटीआई को बताया, ''मंत्री ने अपना त्यागपत्र :मुख्यमंत्री को: सौंप दिया है और बेंगलूर विकास प्राधिकरण को भी पत्र लिखकर उन्हें आवंटित जगह वापस करने की बात कही है।'' कुमार ने अपने विश्वासपात्र लोगों से कहा है कि उन्होंने इस बारे में लोकायुक्त को जानकारी दे दी थी और उनके परिजनों की संपत्ति वृहत बेंगलूर महानगर पालिके :निगम: की सीमाओं में नहीं आती। कुमार को कर्नाटक की राजनीति में स्वच्छ छवि वाले नेता के तौर पर देखा जाता है और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और विरोधी भी उनकी इज्जत करते हैं।
|
No comments:
Post a Comment