खेत का गीत
खेत का गीत
बेचो खेत बेचो खेत
बिल्डर कह रहे बेचो खेत
खेत खल्हानी बहुत है गर्इ
बिजली पानी बहुत है गर्इ
भुस और सानी बहुत है गर्इ
गांव किसानी बहुत है गर्इ
काए नहीं तुम पैसा लेत
बिल्डर कह रहे बेचो खेत
खेत बेचकर मोटर लाओ
बापे अपनो नाम लिखाओ
नेता को झंडा लटकाओ
रात दिना फिर वाए घुमाओ
काए नहीं तुम कागद देत
बिल्डर कह रहे बेचो खेत
जमा बैंक में पैसा राखो
ले ओ ब्याज हजारों लाखो
दिन भर बैठे गप्पें हाकों
जाए देखो वाए ताको
बुझो बुझो तूं जल्दी चेत
बिल्डर कह रहे बेचो खेत
साभार : पवन करण
No comments:
Post a Comment