| hursday, 23 February 2012 09:41 |
इससे पहले, शहर के सभी 1359 मतदान केन््रदों के 3116 मतदान स्थलों :पोलिंग बूथ: पर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं । मतदान स्थलों पर 160 वीडियो कैमरे और 150 डिजिटल कैमरे लगाये गये हैं । इसके अलावा 78 कंपनियां केन््रदीय अर्द्धसैनिक बलों की और 21 कंपनियां पीएसी की भी तैनात हैं । सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने के लिये 53 क्लस्टर मोबाइल टीमें तैनात हैं तथा पूरे जिले की सीमाओं को सील के लिए 24 अवरोधक लगाये गये हैं । शहर के पुलिस थानों पर चार त्वरित प्रतिक्रिया दल तैयार हैं ।
|
Thursday, February 23, 2012
कानपुर की सभी 10 विस सीटों पर मतदान शुरू
कानपुर की सभी 10 विस सीटों पर मतदान शुरू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

कानपुर, 23 फरवरी (एजेंसी) उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के पांचवे चरण में आज कानपुर की दस विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया ।
No comments:
Post a Comment