| Sunday, 06 May 2012 17:07 |
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने संसद को सूचित किया है, ''सरकार इस बात से वाकिफ है कि निजी नंबरों से कई अनचाही कॉल की जा रही हैं और एसएमएस भेजे जा रहे हैं।'' नियमन के मुताबिक, अगर एक अनचाही व्यवसायिक कॉल ऐसे कनेक्शनधारक द्वारा की जाती है जोे नियामक के पास टेलीमार्केटर के तौर पर पंजीकृत नहीं है तो सेवा प्रदाता उक्त व्यक्ति को कनेक्शन कटाने का नोटिस जारी करेगा। दूसरी बार ऐसी कॉल किए जाने पर फोन का कनेक्शन काट दिया जाएगा। |
Sunday, May 6, 2012
अनचाही कॉल भेजने पर करीब 28,000 फोन कनेक्शन काटे
अनचाही कॉल भेजने पर करीब 28,000 फोन कनेक्शन काटे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment