| Saturday, 12 May 2012 17:38 |
इससे पहले ममता ने तेंदुलकर को सोने के बल्ले और गेंद के अलावा मिट्टी के मटके में 100 रसगुल्ले दिए। कैब के प्रमुख जगमोहन डालमिया भी इस दौरान मौजूदा थे। उन्होंने तेंदुलकर को एक प्रतीक चिन्ह दिया जिसमें लिखा था '100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के लिए सचिन तेंदुलकर को बधाई।' ममता ने तेंदुलकर के ढाका में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद अपने बधाई संदेश में इस बल्लेबाज को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने का सुझाव भी दिया था। |
Saturday, May 12, 2012
तेंदुलकर ‘गोल्डन ब्वाय’: ममता
तेंदुलकर 'गोल्डन ब्वाय': ममता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment