Wednesday, 20 February 2013 17:47 |
वाशिंगटन। अमेरिकी सांसदों को मनाने का प्रयास करने वाले भाजपा नेता केजे अल्फोंस इस मुद्दे पर नाकाम रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगी वीजा संबंधी पाबंदियों को हटाने के लिए अमेरिकी सांसदों को मनाने का प्रयास करने वाले भाजपा नेता केजे अल्फोंस इस मुद्दे पर कोई प्रतिबद्धता हासिल कर पाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर अमेरिकी सांसदों से कोई ठोस भरोसा नहीं मिला है, हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही अमेरिकी नीति में बदलाव आएगा। कल दक्षिण-मध्य एशिया मामं के सहायक विदेश मंत्री राबर्ट ब्लेक ने दिल्ली में कहा था कि मोदी पर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अमेरिका 2002 के गुजरात दंगों को लेकर पहले भी मोदी को वीजा देने से मना कर चुका है।
|
Current Real News
7 years ago
No comments:
Post a Comment