'बिना लिखित परीक्षा नौकरी देगा रेलवे' Tuesday, 23 Jul 2013 कोटा/जयपुर। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के तहत संरक्षा श्रेणी में कार्यरत डी ग्रेड रेलकर्मियों के बच्चों को रेलवे की कर्मचारी यूनियने लिखित परीक्षा मुक्त बनाने के लिए लंबे समय से दबाव बना रही हैं। इसमें यूनियनाें को कुछ हद तक सफलता भी मिली है। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन (एनएफआईआर) के महासचिव एम.राघवैया ने बताया कि रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष और यूनियनों के पदाघिकारियों के साथ कई बार बैठके होने के बाद रेलवे बोर्ड ने लिखित परीक्षा समाप्त करने के लिए सहमति दे दी है। जल्द ही इसका आदेश भी जारी हो जाएगा। गौरतलब है कि इस परीक्षा में पहले ही शारीरिक दक्षता परीक्षा को समाप्त किया जा चुका है। इनको मिलेगा लाभ अभी तक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होने वाले रेलकर्मियों के बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। अब इन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। इस योजना से संरक्षा श्रेणी में 1800 ग्रेड पे में कार्य करने वाले ऑपरेटिंग विभाग के प्वाइंटसमैन, लीवरमैन, गेटमैन, ट्रॉफि क आदि को लाभ मिलेगा।
No comments:
Post a Comment