Follow palashbiswaskl on Twitter

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity Number2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

What Mujib Said

Jyoti Basu is dead

Dr.BR Ambedkar

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti Devi were living

Tuesday, July 2, 2013

[pmarc] Dalits Media Watch - Hindi News Updates 02.07.13





nfyr ehfM;k oWkp   

Msyh U;wtviMsV 02-07-13

 

आरक्षण के लिए धरना दिया- vej mtkyk

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

आरक्षण समर्थक धरने पर बैठे- vej mtkyk

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

श्रीराम, सतनाम, माया देवी विजयी - vej mtkyk

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

एससीएसटी आयोग के निर्देश पर रिपोर्ट - vej mtkyk

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

दलित की मौत पर चौकी घेरी, लगाया जाम - vej mtkyk

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

दबंगों ने दलित को किया बेघर- vej mtkyk

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

कहां से आए एसटी मजदूर- nSfud tkxj.k  

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने दिया धरना- nSfud tkxj.k

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

'आरक्षण कोई भीख नहीं, पूना पैक्ट का वादा'- nSfud tkxj.k

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

विवाहिता का बच्चों समेत अपहरण का आरोप- nSfud tkxj.k

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना- nSfud tkxj.k

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

प्रोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन- nSfud tkxj.k

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

दबंगों ने मारे पत्थर, पुलिस से मिली दुत्कार- nSfud tkxj.k

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

आरक्षण बिल पारित कराने की मांग- nSfud tkxj.k

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे गए- uoHkkjr VkbEl

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Nav_Bharat_Times/400x60/0

बलियाः हिंसक झड़प मामले में 7 गिरफ्तार- uoHkkjr VkbEl

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Nav_Bharat_Times/400x60/0

 

 

vej mtkyk

आरक्षण के लिए धरना दिया

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

 

पडरौना। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार को अधिकार बचाओ, स्वाभिमान बचाओ चेतावनी रैली आयोजित की। संगठन के

 लोगों ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर धरना दिया और शाम को प्रधानमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन डीएम को दिया।


आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के लोग रविवार को 11 बजे जनपद मुख्यालय पहुंचे। आरक्षण कोई भीख नहीं पूना पैक्ट का वादा है,

 एबीएसएस ने ठाना है, आरक्षण कानून बनाना है सरीखे नारे लगा रहे इस संगठन के लोग कलेक्ट्रेट के पास पहुंचकर धरना देने लगे।

 अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र गौतम ने कहा कि शीर्ष पदों पर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्गों को आबादी के अनुपात में

 आरक्षण दिया जाय, सेना एवं हायर जूडीशियरी में भी यह आरक्षण लागू किया जाय, दोहरी शिक्षा प्रणाली समाप्त कर सभी बच्चों के

 लिए एक समान एवं अनिवार्य शिक्षा कानून लागू किया जाय, पिछड़े वर्गों को भी प्रोन्नति में आरक्षण दिया जाय, दलित कानून बनाकर

स्पेशल कंपोनेंट प्लान की धनराशि का दुरुपयोग रोका जाय। धरना शाम के चार बजे तक चला। इसके बाद आरक्षण बचाओ संघर्ष

समिति के लोगों ने प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम को दिया। इस दौरान सुरेंद्र गौतम, परशुराम, ऊषा देवी, शंभू यादव,

 अखिलेश यादव, बबलू खान, सीमा सिंह, रामअधार कुशवाहा, हरिराम गौतम, विशंभर प्रसाद, सरल प्रसाद, महिपाल गौतम, लीलावती

देवी, रमावती देवी, सिरजावती, रामनरेश सिंह, रामनरेश यादव, अखिलेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।

 

vej mtkyk

आरक्षण समर्थक धरने पर बैठे

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

 

पीलीभीत। रिमझिम बारिश के बीच भी रविवार को आरक्षण समर्थकों के हौसले बुलंद नजर आए। पदोन्नति में आरक्षण सहित

 विभिन्न मांगों को लेकर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने टीवी टॉवर के सामने से धरना दिया। सभा करके मौजूदा

 व्यवस्था को बदलवाने का संकल्प लेते हुए जोरदार नारेबाजी की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

 
एबीएसएस सदस्य रविवार को हल्की बूंदाबांदी के बावजूद टनकपुर रोड स्थित टीवी टॉवर के सामने एकत्र हुए और धरना शुरू कर

दिया। धरना स्थल पर सभा की गई। संयोजक डॉ गुरमीत राम ने कहा कि आजादी के 65 वर्षों बाद भी पिछड़ों, दलितों और

 अल्पसंख्यकों का शीर्ष पदों पर प्रतिनिधित्व नगण्य है। इन वर्गों के लाखों पद रिक्त पड़े हैं। सामंतवादी ताकतें आरक्षण व्यवस्था को

 समाप्त कराने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण के लाभ से वंचित कर इस वर्ग के लाखों लोगों के हितों पर कुठाराघात किया जा

 रहा है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों के उच्च शिक्षा के रास्ते बंद करने के लिए न्यायालय के आदेश पर निजी शिक्षण संस्थाओं में

 आरक्षण व्यवस्था समाप्त कर दी गई। इस आदेश के खिलाफ एबीएसएस ने उच्चतम न्यायालय से स्थगनादेश लिया है। मामला

 उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। निर्णय पक्ष में जाने पर एससी, एसटी और ओबीसी के लाखों के मेधावी बच्चों का भविष्य

 अंधकार मय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति आरक्षण बहाली के लिए संघर्षरत है, इसे जारी रखा जाएगा। केके सागर ने कहा कि डॉ

 अंबेडकर ने शैक्षिक, सामाजिक सांस्कृतिक स्तर पर एससी, एसटी और ओबीसी वर्गो के लिए क्रमश: 21, दो और 27 प्रतिशत

आरक्षण की व्यवस्था की थी। इस आरक्षण के बल पर ही शोषित वर्ग का कुछ प्रतिनिधित्व शासन प्रशासन में दिखाई देता है। जबकि,

 सेना, उच्च उच्चतम न्यायालय, शीर्ष वैज्ञानिक संस्थाओं में आरक्षण व्यवस्था लागू होने के कारण इन वर्गों प्रतिनिधित्व शून्य है।

 
इस अन्याय के खिलाफ सभी को संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, संतोष पासवान, लाल करन, एलपी सागर, राम

 निवास, सत्यपाल गौतम, रामचरन लाल, रामपाल गौतम, जितेंद्र कुमार, वेद प्रकाश गौतम, वेदपाल, सुरेश चंद्र, अशोक कुमार मित्रा,

 अशर्फी लाल, हरीशंकर धर्मपाल ने भी विचार व्यक्त किए। आरक्षण समर्थकों ने इस बीच व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 धरना स्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांग सौंपा।

 

vej mtkyk

श्रीराम, सतनाम, माया देवी विजयी

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

 

हापुड़ जिला योजना समिति के चुनाव में अनुसूचित जाति में श्रीराम, अन्य पिछड़ा वर्ग में वेदर यास उर्फ सतनाम और अनारक्षित वर्ग

महिला में माया देवी विजयी रही। श्री राम को 53 मत, वेदररास उर्फ सतनाम को 40, माया देवी को 64 मत प्राप्त हुए।

 
रविवार सुबह आठ बजे डिप्टी कलेक्टर केबी सिंह की देखरेख में मतदान शुरू हुआ। तीनों नगर पालिका और बाबूगढ़ नगर पंचायत के

 सदस्य पहुंचे सभी 96 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रमांशु यादव, अपर जिलाधिकारी

सत्यप्रकाश पटेल भी मौजूद रहे। दोपहर को तीन बजे मतगणना शुरू हुई। डिप्टी कलेक्टर केबी सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति में

श्रीराम, अन्य पिछड़ा वर्ग में वेदर यास उर्फ सतनाम और अनारक्षित वर्ग महिला में माया देवी को विजयी घोषित किया गया।

 

vej mtkyk

एससीएसटी आयोग के निर्देश पर रिपोर्ट

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

 

भोगांव। नगला खरा में दलित युवक ने पिछड़े वर्ग की युवती से शादी कर ली। इसके बाद से युवक के परिवार का उत्पीड़न किया गया

 और लूटपाट भी की गई। इस मामले की शिकायत एससीएसटी से की गई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एससीएसटी आयोग के

 अध्यक्ष ने एसपी को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।


नगला खरा निवासी संदीप जाटव ने गांव के पिछड़े वर्ग के एक परिवार की युवती से शादी कर ली है। उसके बाद से दलित परिवार को

 परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संदीप के परिवार सहित अन्य दलित परिवार गांव से पलायन कर गए हैं। संदीप के चाचा सतीश

 ने एससीएसटी आयोग में शिकायत की थी कि पुलिस की शह पर दूसरे पक्ष के कुंवरपाल, मुकेश, रामभरोसे, राजीव, रणजीत, वीरीसिंह,

कमलादेवी ने उसके घर में घुसकर सोने के जेवर, फ्रिज, टीवी, दो भैंस लूट ले गए हैं।


आयोग के अध्यक्ष पीएल पूनिया ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 सतीश का आरोप है कि पुलिस आयोग के आदेश का पालन नहीं कर रही है। सीओ भोगांव आरएन कुशवाहा का कहना है कि सतीश की

 शिकायत पर जांच कराई जा रही है। जांच में अगर मामला सही पाया जाता है तो रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की

जाएगी।

 

vej mtkyk

दलित की मौत पर चौकी घेरी, लगाया जाम

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

 

बांदा। पड़ोसियों की पिटाई से घायल दलित की कानपुर में तीसरे दिन मौत के बाद शव आते ही मृतक के स्वजातियों का आक्रोश फूट

 पड़ा। पुलिस से नाराज लोगों ने अलीगंज पुलिस चौकी घेर ली और शव रखकर नेशनल हाईवे सहित चौराहा जाम कर दिया। चारों सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर भी मृतक के परिजन नहीं माने तो पुलिस ने लाठियों

 से खदेड़कर जाम खत्म कराया। इसके बाद तुरंत वहां से शव को हटवा दिया गया। एसपी का कहना है कि वीडियोग्राफी कराई गई है।

 हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


शहर के खाईंपार मोहल्ले में 26 जून की रात स्वीपर बिरादरी के नरेश कुमार को उसके घर में धावा बोलकर पड़ोसियों ने लाठियों से

 जमकर पीटा। बीच-बचाव में नरेश के भाई राहुल (28) को भी मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल

 से कानपुर रेफर किया गया। शुक्रवार शाम कानपुर में राहुल की मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजनों अन्य समर्थकों ने ईदगाह

 चौराहे पर अलीगंज पुलिस चौकी के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। बड़ी तादाद में महिला और पुरुष सड़क पर बैठ गए। महिलाओं

 ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर शृंखला बना ली और आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया। चारों ओर वाहनों और राहगीरों की भीड़ लग

 गई। इस दौरान पुलिस विरोधी नारे लगाए जाते रहे। मृतक के परिजनों का कहना था कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ पहले तो

मुकदमा दर्ज नहीं किया। वे खुलेआम घूमते रहे। मौत के बाद मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्तों को फरार होने का

पूरा मौका दिया गया। मृतक के भाई नरेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध हत्या सहित सुसंगत धाराओं

 का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।


जाम स्थल पर एसपी उदयशंकर जायसवाल, एएसपी स्वामी प्रसाद और सीओ आशुतोष शुक्ल तथा कोतवाली प्रभारी विवेकानंद

 तिवारी भारी फोर्स के साथ गए। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी।

तत्काल आरोपियों की गिरफ्तार की मांग पर अड़े रहे। लगभग दो घंटे तक जाम खत्म होने पर पुलिस ने तेवर बदल दिए और लाठियां

 भांजकर जाम लगाए लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन अपने हाथों से शव को चार पहिया ठेलिया में रखकर वहां

से हटा दिया। बाद में अंतिम संस्कार के दौरान शव यात्रा में भी पुलिस तैनात रही। एसपी का कहना है कि पूरे हंगामे की वीडियोग्राफी

कराई गई है। हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

vej mtkyk

दबंगों ने दलित को किया बेघर

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Amar_Ujala/400x60/0

 

ललितपुर। थाना बार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गैदोरा निवासी दलित परिवार ने गांव के दबंगों पर जेसीबी मशीन से घर गिराकर बेघर करने

 लूटपाट का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।


ग्राम गैदोरा निवासी पन्नालाल अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के प्रभावशाली लोग उसकी जमीन

मकान पर कब्जा करना चाहते हैं, जिस पर हदबंदी की कार्रवाई चल रही है, विपक्षी इसके पूर्व ही उसकी जमीन मकान हड़पना चाहते

 हैं। विपक्षियों के मंसूबों को दृष्टिगत रखते हुए उसने एसडीएम तालबेहट से मामले की यथास्थिति का आदेश प्राप्त कर लिया, जिससे

बौखलाए विपक्षी बुधवार सुबह सात बजे हथियारों से लैस होकर उसके घर गए और जेसीबी मशीन से घर पेड़ों को जमींदोज कर

 गए। महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई।

 

nSfud tkxj.k

कहां से आए एसटी मजदूर

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

 

अंबेडकरनगर : राजस्व और जनगणना के आकड़ों में भले ही जिला अनुसूचित जनजाति विहीन हो, लेकिन मनरेगा की वेबसाइट पर इनकी भरमार है। आकड़े बताते हैं कि, जिले की आठ विकास खंडों में 832 अनुसूचित जनजाति मौजूद हैं। इसी से मनरेगा की वेबसाइट

 पर दर्ज सूचनाओं की असलियत सामने आई है। गलती का अहसास होते ही विकास विभाग के अधिकारी आनन-फानन इसमें सुधार

करने में जुटे हैं।

 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के संचालन को लेकर अधिकारी मातहत कितने संजीदा हैं, इसका अंदाजा

 मनरेगा की वेबसाइट को देखकर ही लगाया जा सकता है। साइट पर सूचनाएं दर्ज किए जाने को मजाक बना दिया गया है। ब्लॉक

 स्तर के अधिकारी तो साइट पर दर्ज गांवों की सूचनाओं को देखना गवारा नहीं करते। ऐसे में लापरवाह मातहत मनमाने तरीके से

केवल कोरम पूरा कर रहे हैं। गौर किया जाए तो जिले को अनुसूचित जनजाति विहीन माना गया है। इसकी पुष्टि जिले की जनगणना

तथा राजस्व के अभिलेख भी करते हैं। जबकि इसके इतर मनरेगा की वेबसाइट पर जिले की आठ विकास खंडों में 832 अनुसूचित

जनजाति होने की सूचना दर्ज की गई है। जिला मुख्यालय स्थित अकबरपुर विकास खंड में 264, बसखारी में 43, भीटी में 96, भियांव

 में दो, जहांगीरगंज में 75, जलालपुर में 249, कटेहरी में 68 तथा टांडा में 35 अनुसूचित जनजाति मनरेगा योजना का संचालन कर रहे

 कर्मियों ने खोज निकाले हैं। अकेले रामनगर ब्लॉक ही अनुसूचित जनजाति विहीन रह गया है। मनमानी सूचना दर्ज किए जाने का

सिलसिला यहीं नहीं थमा, श्रमिकों को रोजगार दिए जाने में विफल होने पर बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की सूचना भी दर्ज की गई है।

 बसखारी में 64 दिन तथा कटेहरी में 18 दिन का बेरोजगारी भत्ता देने की पेशकश का आंकड़ा दर्ज किया गया है। हालांकि भत्ता

भुगतान नहीं किया गया है। टांडा में तीन परिवारों ने 110 दिन तथा जलालपुर में दो परिवारों ने 124 दिन का रोजगार हासिल किया है।

 जबकि 15 दिन से कम रोजगार पाने वाले 21 हजार 354 परिवारों का आकड़ा दर्ज है। इस बाबत मुख्य विकास अधिकारी सीपीएन

 उपाध्याय ने बताया कि वेबसाइट पर दर्ज आकड़ों में वास्तविकता के आधार पर सुधार किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए है। इसके

 बाद दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

 

nSfud tkxj.k

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने दिया धरना

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

 

आजमगढ़ : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति जिला इकाई द्वारा रविवार को ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना डा.

अंबेडकर पार्क में आयोजित किया गया। धरने में निर्णय लिया गया कि भारत सरकार विशेष सत्र बुलाकर लंबित आरक्षण कानून पास

 करें।

 

समिति ने यह अपील की है कि जिस प्रकार उच्च सदन में आरक्षण बिल पास कराकर सभी राजनीतिक दलों ने एससी, एसटी को राष्ट्र

 की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया है, उसी प्रकार आगामी सत्र में भी आरक्षण बिल पास कराकर करोड़ों दलितों को अधिकार देकर

 राष्ट्र को विकास की गति प्रदान करें। धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष लालता प्रसाद यादव ने कहा कि एससी, एसटी ओबीसी

 के लोग मिलकर लड़ाई लड़े, तो आसानी से कामयाबी मिल सकती है। सहदेव प्रधान ने कहा कि समाज के गद्दारों से सावधान रहते हुए

 हमें समाज की लड़ाई ईमानदारी से लड़ना होगा। जिससे हम अधिकार को प्राप्त कर सकेंगे। समिति का उद्देश्य भारत भूमि का एक-

एक तिनका सरकार, र्द्धसरकारी, प्राइवेट सभी उपक्रमों विभागों में इस देश के प्रत्येक व्यक्ति का हिस्सा अधिकार है। धरने में

 विक्रम बाबू, विनोद भारती, प्रेमनाथ, लालबहादुर, फूलचंद, मुन्ना प्रसाद, अशोक, विनय पासवान, सुरेंद्र, संतोष, प्रेमचंद यादव, श्याम

बहादुर, सुरेंद्र, गौरीशंकर, सीताराम, रमेश, रामनवल, लालमन, मनीष, अमरेंद्र, हरिश्चंद्र, जालंधर आदि उपस्थित थे।

 

nSfud tkxj.k

'आरक्षण कोई भीख नहीं, पूना पैक्ट का वादा'

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

 

बदायूं : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने हर स्तर पर आरक्षण और पदोन्नति में आरक्षण बहाल किए जाने की मांग को

 लेकर धरना-प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण कोई भीख नहीं है बल्कि पूना पैक्ट में किया गया वादा है।

 

 

मालवीय आवास गृह पर रविवार को चल रहे धरने पर जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आरक्षण हर स्तर पर दिया जाना चाहिए

 और पदोन्नति में आरक्षण को बहाल किया जाना चाहिए। मंत्री गयाराम भारती ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति,

 पिछड़ी जाति महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन पर अंकुश नहीं लगा तो आंदोलन छेड़ा जाएगा।

पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। अध्यक्षता भगवंत राम और संचालन

 आरपी त्यागी एडवोकेट ने किया।

 

इस मौके पर रामसेवक विशोक, राधेलाल, भीमसेन सागर, रघुवीर सिंह, चिरंजी लाल, श्याम मनोहर वाल्मीकि, कालीचरन वाल्मीकि,

 एमपी सिंह, गयाराम भारती, शिवचरन लाल, अनिल विराट, महक सिंह, राहुल, सोहनपाल, लोकमन, मुरारी लाल, चेतराम विदूषक,

 छोटेलाल आदि मौजूद रहे।

 

nSfud tkxj.k

विवाहिता का बच्चों समेत अपहरण का आरोप

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

 

बदायूं: दलित विधवा ने चार लोगों पर अपनी विवाहित पुत्री और उसके दो बच्चों का तमंचों के बल पर अपहरण करने और चार लाख

 रुपये की नकदी लूट ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

 

घटना मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कटैय्या भगवंत की है। जयदेवी पत्‍‌नी स्वर्गीय पीतम का कहना है कि शनिवार रात वह अपने घर में

 विवाहित पुत्री राजन देवी और उसके दो पुत्रों के साथ सो रही थी। रात करीब 11 बजे चार सशस्त्र लोग उसके घर में घुस आए और

तमंचों के बल पर पुत्री और धेवतों का अपहरण कर ले गए। साथ ही जमीन बिक्री के घर में रखे चार लाख रुपए भी लूट ले गए। शोर

मचाने का प्रयास करने पर आरोपी ने तमंचे तानकर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।

 

पीड़िता ने कटैय्या भगवंती और कटैय्या केसर निवासी चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी। इस बावत मुजरिया

एसओ सत्यदेव सिंह यादव का कहना था कि पीड़िता और नामजद आरोपियों के बीच जमीनी विवाद है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही

 है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

nSfud tkxj.k

पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

 

बहराइच : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं.आरपी सिंह के आह्वान पर कचहरी रोड स्थित अंबेडकर पार्क में

कार्यकर्ताओं ने धरना देकर पांच सूत्रीय मांगपत्र प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजा है।

 

जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार रावत ने बताया कि मुख्य मांग संसद का शेष सत्र बुलाकर मजबूत आरक्षण कानून लाया जाए। पिछड़े

 (एससी/एसटी/ओबीसी) वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जाए तथा आरक्षण को न्यायिक हस्तक्षेप से मुक्त करने के लिए

कानून बनाया जाए। धरना स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, विशिष्ट अतिथि मंडल सचिव

मंशाराम सिद्धार्थ तथा मुख्य वक्ता जिला संरक्षक श्यामजी चक्रवर्ती ने आरक्षण की आवश्यकताओं पर बल दिया। कार्यक्रम को

शरदचंद्र राय, धर्मपाल, इं.गुलाबचंद्र, शैलेश कुमार सविता, अमरनाथ भास्कर, चंद्रिका प्रसाद गौतम, इं.पवन कुमार, डॉ.जसवंत सिंह,

 रमेश चंद्र गौतम, शीतल प्रसाद आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने नगर मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री

 एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।

 

nSfud tkxj.k

प्रोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

 

बलरामपुर :

प्रोन्नतियों में आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने तहसील गेट के सामने धरना

 दिया। कर्मचारियों ने सभा की तथा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा।

 

संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार गौतम ने कहा कि आरक्षण के बल पर ही संवैधानिक व्यवस्था लागू होने के बाद शोषित वर्ग

का आंशिक विकास शासन, प्रशासन में भागीदारी दिख रही है। जहां आरक्षण नहीं लागू है वहां पिछड़े वर्गो की भागीदारी शून्य है।

सेना, हायर जूडिशियरी, उच्च वैज्ञानिक पदों व्यापार में आरक्षण व्यवस्था लागू किए बिना समाज का वास्तविक विकास नहीं हो

 सकता।

 

उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर मजबूत आरक्षण कानून बनाना होगा। समिति के मंडल सचिव रवींद्र सिंह ने प्रोन्नतियों

 में आरक्षण लागू किए जाने की मांग करते हुए कहा कि आरक्षण व्यवस्था को न्यायिक हस्तक्षेप से मुक्त कराना होगा। एकल एवं

 शीर्ष पदों पर आरक्षण लागू करने के लिए कानून बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने अनिवार्य शिक्षा कानून बनाकर दोहरी शिक्षा नीति

 समाप्त करने की मांग की। सभा को राघवेंद्र, बच्चाराम, काशीराम, छोटूराम, सत्येंद्र, मोतीलाल, कृपाराम, हरीशचंद्र, रामचरन,

 शिवनंदन दीनानाथ आदि ने संबोधित किया। मांग पत्र नायब तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा को दिया गया।

 

nSfud tkxj.k

दबंगों ने मारे पत्थर, पुलिस से मिली दुत्कार

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

 

सिकंदराबाद (बुलंदशहर): नगला केसरी गांव में एक सप्ताह से रात के समय घरों में हो रही पत्थरों की बारिश की शिकायत लेकर

 पीड़ित चौकी पर पहुंचे तो पुलिस ने थाने भेज दिया। थाने में तैनात मुंशी ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पीड़ितों को कोर्ट जाने को

 कहकर दुत्कार कर भगा दिया।

 

ककोड़ थाने के गांव नगला केसरी निवासी बाल्मिकी बस्ती के हरी सिंह, मंगली, राजवती, अंगूरी, सोनू आदि के घरों में गत एक

 सप्ताह से रात होते ही पत्थरों की बारिश होने लगती है। पड़ोस के दबंग लोगों से इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने भुगत लेने की

 धमकी दी। कई छोटे बच्चे पत्थर लगने से घायल हो चुके हैं। पत्थरों की दहशत से गरीब लोग गर्मी में रात होते ही कमरों में कैद हो

 जाते हैं। शनिवार शाम को पीड़ित जब झाझर पुलिस चौकी पर शिकायत लेकर पहुंचे तो तैनात पुलिसकर्मियों ने उनको थाने जाने की

 सलाह दी। इस पर रविवार सुबह सभी पीड़ित एकत्र होकर ककोड़ थाने में पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात मुंशी ने सभी पीड़ितों को कोर्ट में

 जाने की सलाह दी। मुंशी चौकीदार को भी पीड़ितों के साथ देखकर अपना आपा खो बैठा तथा उसे नौकरी से हटाने की चेतावनी दी।

 पीड़ितों का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय मुंशी ने दुत्कार कर थाने से भगा दिया।

 

इन्होंने कहा .....

अभी इस मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच कराई जायेगी तथा जांच में आरोप सिद्ध होने पर आरोपी

 पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - राममूरत यादव, सीओ सिकंदराबाद।

 

nSfud tkxj.k

आरक्षण बिल पारित कराने की मांग

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Dainik_Jagran/400x60/0

 

उरई, कार्यालय संवाददाता : आरक्षण बिल पारित कराने के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार को गांधी चबूतरे पर धरना

 दिया।

 

प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जोनल कोआर्डिनेटर बुंदेलखंड डा. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार दलित विरोध रुख अपनाये हैं।

 इसके विरोध में आंदोलन तब तक जारी रहेगा। जब तक केंद्र सरकार लोकसभा में लंबित आरक्षण कानून को पारित नहीं कर देती।

वीरेंद्र जाटव ने कहा कि दलितों के खिलाफ प्रदेश सरकार भेदभावपूर्ण नीति अपना रही है। यह दलितों का संवैधानिक हनन है। योगेंद्र

 दोहरे अमरजू लाल गौतम ने दलितों के साथ ही पिछड़े वर्ग को भी पदोन्नति में आरक्षण की मांग की। डालचंद्र वर्मा आरवी

कुशवाहा ने सेना, न्यायपालिका तथा निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण की मांग की। इस मौके पर जयरामदास आनंद, सुंदरलाल शास्त्री

रामबाबू पाल, जितेंद्र दोहरे, होरीलाल, लालाराम अटल, शीलिमा, सुरेंद्र गौतम, उमा शंकर भास्कर, रामप्रकाश गौतम, अशोक दोहरे,

रमेश श्रीवास, परमलाल वर्मा, ओमप्रकाश सुरेश कुमार मौजूद रहे।

 

uoHkkjr VkbEl

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे गए

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Nav_Bharat_Times/400x60/0

 

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने मैट्रिक के बाद दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों से आवेदन

 मंगवाए हैं। इस योजना के तहत योग्य विद्यार्थियों को आर्थिक मदद दी जाती है।

 
हरियाणा अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि विभाग ने मैट्रिक बाद दी जाने वाली छात्रवृत्ति

 योजना के तहत अनुसूचित जाति के योग्य विद्यार्थियों से आवेदन मंगवाए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मैट्रिक बाद की कक्षाओं से लेकर

 पीजी कक्षाओं तक अनुसूचित जातियों के वे सभी विद्यार्थी इस योजना के तहत आवेदन के पात्र हैं, जिनके माता-पिता की सालाना

 इनकम ढाई लाख रुपये से ज्यादा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 230 से 1200 रुपये प्रति माह का

 गुजारा भत्ता दिया जाता है।

 

uoHkkjr VkbEl

बलियाः हिंसक झड़प मामले में 7 गिरफ्तार

http://www.indiapress.org/gen/news.php/Nav_Bharat_Times/400x60/0

 

बलिया।। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में उभांव थाना के कुंडैल नियामतअली गांव में रविवार को दलित और मुस्लिम वर्ग के बीच हुई

 हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।



बलिया जिले के उभांव थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि रविवार को दलित और मुस्लिम वर्ग के बीच मामूली विवाद के बाद

 पत्थरबाजी हवाई फायरिंग करने के आरोप में दलित वर्ग के राकेश, राजेंद्र गोलू और मुस्लिम वर्ग के साकिब, आरिज, आरिफ

 एक अन्य की गिरफ्तारी सोमवार को की गई है।


पुलिस ने बताया कि इस मामले में आधा सैकड़ों लोगों के खिलाफ बलवा करने की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज है। उधर, जिले के पुलिस

 अधीक्षक ओंकार सिंह भी देर शाम गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से सौहाद्र्र बनाए रखने की अपील की है।

 

 

 

News Monitor by  Ajeet Khote & Kuldeep Chandan

 

 

--
.Arun Khote
On behalf of
Dalits Media Watch Team
(An initiative of "Peoples Media Advocacy & Resource Centre-PMARC")
...................................................................
Peoples Media Advocacy & Resource Centre- PMARC has been initiated with the support from group of senior journalists, social activists, academics and  intellectuals from Dalit and civil society to advocate and facilitate Dalits issues in the mainstream media. To create proper & adequate space with the Dalit perspective in the mainstream media national/ International on Dalit issues is primary objective of the PMARC.

Dalits Media watch is a collective intervention of SWADHIKAR - PMARC.


No comments: