Follow palashbiswaskl on Twitter

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity Number2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

What Mujib Said

Jyoti Basu is dead

Dr.BR Ambedkar

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti Devi were living

Wednesday, December 7, 2011

Fwd: A PANEL DISCUSSION ON RESERVATION.....



---------- Forwarded message ----------
From: JANHIT ABHIYAN <janhitabhiyan@gmail.com>
Date: 2011/12/7
Subject: A PANEL DISCUSSION ON RESERVATION.....
To: 


आरक्षण के विभिन्न मांगों को लेकर एक राष्ट्रीय परिचर्चा

 
आरक्षण के नाम पर सरकार लगातार पिछड़े, दलितों, आदिवासियों एवं अन्य वंचित समूहों के साथ धेखाध्ड़ी करती आ रही है। आजादी के इतने वर्षों बाद भी न्यायपालिका में आरक्षण एवं सरकारी नौकरियों के पदोन्नति में पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिल पाया है। वहीं दूसरी तरपफ जाति-जनगणना भी सरकारी षडयंत्रा का शिकार बन चुकी है। लोकपाल में भी सामाजिक न्याय के मुíे पर सरकार कापफी कमजोर दिख रही है।

इसलिए सरकार के इस षडयंत्रा को बेनकाब करने एवं इन मुíों को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए जनहित अभियान दिनांक: 10 दिसंबर, 2011 ;शनिवारद्ध को नर्इ दिल्ली के कान्स्टीटयूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हाल में दोपहर 2 बजे से एक परिचर्चा कराने जा रही है। जिसमें न्यायपालिका, सरकारी नौकरियों के पदोन्नति तथा लोकपाल में आरक्षण व जाति-जनगणना: सरकारी षडयंत्रा का शिकार आदि मुख्य बिन्दु होंगे।

इसमें शरद यादव ;सांसदद्ध, रामविलास पासवान ;सांसदद्ध, दारा सिंह चौहान;सांसदद्ध, प्रो. रामगोपाल यादव;सांसदद्ध, वी. हनुमंता 
राव;सांसदद्ध, डी. राजा;सांसदद्ध, हुक्मदेव नारायण यादव;सांसदद्ध, कामेश्वर बैठा;सांसदद्ध, श्रीमति सारिका देवेंद्र सिंह बघेल, ;सांसदद्ध, अशोक यादव;विधयक, पूर्व मंत्राी, उ.प्र.द्ध, रिटायर्ड चीपफ जसिटस एस.आर. सिंह ;उ.प्र.द्ध, मस्तराम 

कपूर;चिंतक व लेखकद्ध, वामन मेश्राम;राष्ट्रीय अèयक्ष, बामसेपफद्ध, के. के. यादव ;यादव बौ(िक पफाउंडेशन, उत्तर प्रदेशद्ध, डा. उदित राज;राष्ट्रीय अèयक्ष, इंडियन जसिटस पार्टीद्ध, प्रो. सुषमा यादव;आर्इ.आर्इ.पी.ए.द्ध, प्रो. विवेक कुमार;जे.एन.यू.द्ध, प्रभाष चन्द्र यादव ;वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्चत्तम न्यायालयद्ध, जितेंद्र कुमार ;अèयक्ष, आल इंडिया बैकवार्डस स्टूडेंटस पफोरम, जे.एन.यू.द्ध आदि गणमान्य इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

इस परिचर्चा में हम आपकी गरिमामय उपसिथति की अपेक्षा करते हुए आपको सादर आमंत्रित करते हैं।
 

सध्न्यवाद सहित!
 
 राजनारायण
संयोजक, जनहित अभियान
मोबार्इल: 9891309626

नोट: इस कार्यक्रम के अंतर्गत 'लोकतंत्रा बनाम लोकपाल पुस्तक का विमोचन एवं 'पफूले बलिजन रत्न सम्मान की घोषणा भी की जाएगी। 


DATE & VENUE:

 

10 December, 2011 (Saturday) 2p.m. Onwards

Deputy Speaker Hall, Constitution Club, Rafi Marg, New Delhi


Organised By:

JANHIT ABHIYAN

                                  A Campaign for people voice...

Email: janhitabhiyan@gmail.comjanhitabhiyan@yahoo.com

Contact: 09891309626, 09891308022, 09968738550

 

No comments: