| Wednesday, 25 January 2012 09:51 |
हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने पीटीआई को बताया कि अन्ना ने पूरी फिल्म देखी, जिसकी स्क्रीनिंग रात करीब 10 बजे खत्म हुई। उन्होंने बताया कि हजारे ने इस पर संतोष जाहिर किया। अवारी ने कहा कि अभिनेता अक्षय खन्ना, श्रीया शरण और मुग्धा गोडसे, निर्देशक रूमी जाफरी और निर्माता नितिन मनमोहन तथा संजय पुनमीजा स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद थे। |
Wednesday, January 25, 2012
थप्पड़ के अलावा कोई विकल्प नहीं: अन्ना हजारे
थप्पड़ के अलावा कोई विकल्प नहीं: अन्ना हजारे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

रालेगण सिद्धि, 25 जनवरी (एजेंसी) भ्रष्टाचार सहन करने की शक्ति समाप्त होने पर थप्पड़ के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। गांधीवादी अन्ना हजारे ने कहा है कि जब भ्रष्टाचार बर्दाश्त करने की किसी व्यक्ति की क्षमता जवाब दे जाती है तो उसके पास 'थप्पड़' मारने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता। हालांकि, उनकी यह टिप्पणी नये विवाद को जन्म दे सकती है।
No comments:
Post a Comment