| Monday, 05 March 2012 14:44 |
हजारे ने केजरीवाल का समर्थन किया और कहा कि उन्हें अपने सहयोगी की टिप्पणियों में कुछ भी गलत नहीं लगता। उन्होंने कहा ''खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए। अगर यह आपका निजी धन नहीं है तो इसका ब्यौरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए।'' सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस अपने खर्च का ब्यौरा अरविंद केजरीवाल को नहीं बल्कि निर्वाचन आयोग को देगी। केजरीवाल ने कहा कि सभी ने देखा है कि विभिन्न दलों के लगभग सभी नेता हेलीकॉप्टरों में यात्रा करते हैं। उन्होंने कहा ''बड़ी बड़ी रैलियां निकाली गई हैं और उन पर बड़ी राशि खर्च की गई है। यह धन कहां से आया? यह किसका धन है? कितना खर्च किया गया? लोगों को यह सब जानने का हक है।'' |
Monday, March 5, 2012
चुनाव में हुए खर्च का ब्यौरा दें कांग्रेसः टीम अन्ना
चुनाव में हुए खर्च का ब्यौरा दें कांग्रेसः टीम अन्ना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

नयी दिल्ली, पांच मार्च (एजेंसी) कांग्रेस को एक बार फिर निशाना बनाते हुए गांधीवादी अन्ना हजारे और उनके करीबी सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी से चुनाव, हेलीकॉप्टरों और रैलियों पर हुए खर्च का ब्यौरा देने को कहा।
No comments:
Post a Comment