स्विस बैंक का पैसा भारत का हैः रामदेव
दैनिक भास्कर - २००९ मार्च ३१
योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि स्विस बैंक में रखा धन किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि भारत का है और इसे धन को निकालने की पहल करनी चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि इस धन से पूरे देश का काया कल्प हो सकता है। इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और सभी राजनीतिक पार्टियों को मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। यह मुद्दा किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत देश का है। ...
नेताओं का नया प्रयोग, रामदेव का योगदैनिक भास्कर - 14 घंटे पहले एयरकंडीशन से निकल कर गर्मी सहना, हर रोज दर्जनों सभाएं और फिर मतदाताओं के ताने। आजकल ऐसा ही हाल है हरियाणा के नेताओं का। ऐसे में नेताजी को इनदिनों बाबा रामदेव की याद कुछ ज्यादा ही आ रही है। सुबह रामदेव के योग का सहारा लेकर उनकी दिनचर्चा शरू होती है जो रात को सोने से पहले तक चलती है। हरियाणा के कई वरिष्ठ नेताओं व उनके शार्गिदों से बातचीत में यह खुलासा हुआ। कांग्रेस, इनेलो, भाजपा हो या फिर बसपा सभी नेता योग की राह पर हैं। ... बाबा रामदेव सत्संग मेला कलप्रातःकाल - २००९ मार्च २६ रीछेड़ के पगल्या बावजी पर बाबा रामदेव मंदिर में मेघवाल समाज आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को भव्य सत्संग मेले का आयोजन किया जाएगा रीछेड़ के लक्षमण मेघवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्संग मेला होगा । मंदिर परिसर में रोशनी की सजावट व टेन्ट कार्य जोरों पर चल रहा है । भजन सत्संग समारोह में आकाशवाणी के ख्यातनाम कलाकार कालुराम बिखरनिया एण्ड पार्टी नागौर एवं राधेश्याम भाट एण्ड पार्टी अपने भजनों की ... भारतीयों को कुत्ता दिखाना शर्मनाक - बाबा रामदेवTarakash - २००९ मार्च ११ योग गुरू बाबा रामदेव ने स्लमडोग मिलियनेयर फिल्म की कडी आलोचना की है. उन्होनें कहा कि अपने आपको झोंपडी का कुत्ता कहलवा कर गर्व महसूस करना वास्तव में शर्म की बात है. उन्होनें कहा कि फिल्म में भारतीयों को कुत्तों की तरह दिखाया गया है. उन्होने आगे कहा कि विदेशी आज भी हमसे कुत्तों की तरह व्यवहार करते हैं. इसलिए कुत्ता कहलवा कर ऑस्कर जीतना सम्मान की नहीं शर्म की बात है. उन्होने यहाँ तक कह डाला कि हम भारतीय बेवकूफ हैं दो विदेशी ... पगल्या बावजी पर उमड़ा जन सैलाबप्रातःकाल - २००९ मार्च २९ शनिवार को पगल्या बावजी बाबा रामदेव मंदिर में सुबह से ही दर्शन करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा । मंदिर परिसर को विद्युत लड़ियों से सजाया गया । सत्संग मेले में भजन गायकों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी । गणपति वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में नागौर से कालुराम बिखरनीया, अनिल नागौरी एण्ड पार्टी एवं राधेश्याम भाट एण्ड पार्टी ने एकण बार आईज्यो बारमबार आईज्यो, बाजरीया मंदीर में बाजे गुमादे मारा बालाजी गुमर गुमर गोटो, लेले सुहारी ... मुलुंड में भजन संध्या आजप्रातःकाल - २००९ मार्च २७ मुंबई, 27 मार्च। एल.बी.एस. मार्ग स्थित बाबा रामदेव पीर मंदिर में भजन संध्या रखी गई है। यह भजन संध्या प्रति माह की ऊजाली बिज को जशराम रेनेरी के नेतृत्व में होती है, और अरुण अलीबाग -िवरार-चर्चगेट, बी.टी. जैसे दूर-दूर से भक्तगण पधार बाबा के दर्शन कर भजन संध्या में शामिल होते हैं। भजन संध्या रात्रि 8 बजे से सुबह 4 बजे तक होती है। रामदेव मंदिर में सत्संग मेला 28 कोप्रातःकाल - २००९ मार्च २४ रीछेड़ व चारभुजा के बीच पगल्या बावजी में बाबा रामदेव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को भव्य सत्संग मेले का आयोजन होगा। मेघवाल समाज आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य सत्संग मेला आयोजित किया जा रहा है। सत्संग समारोह में आकाशवाणी के ख्यातनाम कलाकार कालूराम बिखरनिया एण्ड पार्टी नागौर एवं राधेश्याम भाट एण्ड पार्टी अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे । श्री बाबारामदेव मंदिर पर विद्युत सज्जा की ... हनुमान चालीसा का महापाठ तीन कोदैनिक भास्कर - २००९ मार्च ३० योग पुरुष बाबा रामदेव ‘हनुमानजी और योग’ विषय पर अपने आशीर्वचन देंगे। यह कार्यकम जीवन प्रबंधन समूह और अभा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा एक व्यापक उद्देश्य को लेकर किया जा रहा है। जिन लोगों के जीवन में हनुमान, हनुमान चालीसा योग और प्राणायाम की दृष्टि से प्रवेश करेंगे, उन्हें जीवन की समस्याओं को निपटाने में बहुत सरलता होगी। हनुमानजी अपनी उपस्थिति से और हनुमान चालीसा अपने अभिमंत्रित शब्दों से प्राणायाम करने वालों को अधिक ... धन ने बदल दिए युवाओं के रोल मॉडलदैनिक जागरण - २००९ मार्च २९ प्रदर्शनी भारत के महान वैज्ञानिक आर्यभंट्ट, नागार्जुन, कपित, कणाद, भास्कराचार्य, रामानुज, सीबी रमन, मेघनाथ साह, एपीजे अब्दुल कलाम सहित बाबा रामदेव के योगदान पर आधारित थीं। प्रदर्शनी में विज्ञान की आधुनिक समस्याओं, जल संकट, प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिग आदि विषयों पर भी ध्यान केंद्रीय किया गया था। युवा सम्मेलन में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रस्सा खींच प्रतियोगिता में शारदा विहार सरस्वती स्कूल विजेता व श्री ... विज्ञान में भारत आज भी अग्रणीदैनिक भास्कर - २००९ मार्च २९ मुख्य अतिथि थे हरिअनंत घाड़ेकर। संघ के प्रांत संचालक शशिभाई सेठ और विभाग संचालक कांतिलाल चतर भी मौजूद थे। इसमें डेढ़ सौ से ज्यादा स्कूल, कॉलेज व छात्रावासों के करीब दो हजार युवा शामिल हुए। उन्होंने रस्सा खींच स्पर्धा और विज्ञान प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों ने चित्र प्रतियोगिता में आर्यभट्ट, नागाजरुन, कपिल, कणाद से लेकर सीवी रमण, मेघनाथ साहा, एपीजे अब्दुल कलाम और बाबा रामदेव के चित्र भी बनाए। |
v
No comments:
Post a Comment