| uesday, 03 April 2012 16:37 |
सीबीआई अधिकारियों ने पहली शिकायत में सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह पर रिश्वत देने की पेशकश करने का आरोप लगाने वाले सेनाध्यक्ष से इस मामले में विस्तृत शिकायत दर्ज कराने को कहा था। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद एजेंसी ने जनरल सिंह की ओर से 30 मार्च को मिली शिकायत का परीक्षण शुरू कर दिया है और इस मामले में तेजिंदर सिंह से पूछताछ की जा सकती है। तेजिंदर सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है और जनरल सिंह व अन्य अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया है। सीबीआई इस मामले में जनरल सिंह की ओर से विस्तृत जानकारी देने वाली औपचारिक शिकायत का इंतजार कर रही है, जिससे वह रक्षा मंत्रालय की ओर से उल्लिखित इस मामले की औपचारिक जांच शुरू कर सके।
|
Tuesday, April 3, 2012
सेनाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराने के लिए और वक्त मांगा
सेनाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराने के लिए और वक्त मांगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment