| Sunday, 10 June 2012 11:43 |
कंप्यूटर सर्विसिंग और रिपेयरिंग से जुड़ी कंपनी ईटेकीज.इन के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित चौधरी कहते हैं कि बच्चों को इंटरनेट से दूर रख पाना आज के दौर में संभव नहीं है। ऐसे में जरूरत यह है कि अभिभावक उनकी गतिविधियों पर निगाह रख सकें। ईटेकीज.इन कंप्यूटरों का रखरखाव करती है। यह कंपनी उपभोक्ताओं के कंप्यूटरों को नुकसानदायक वायरस, स्पाईवेयर तथा मालवेयर आदि को साफ करती है। रोहित चौधरी कहते हैं कि इस तरह की सेवाएं लेने वाले अभिभावक अपने बच्चों की इंटरनेट गतिविधियों की निगरानी कर सकते हैं। कंप्यूटर के रखरखाव के दौरान हम यह जान सकते हैं कि बच्चा इंटरनेट पर क्या करता है। और फिर इसकी जानकारी अभिभावक को दी जा सकती है। एक अन्य विशेषज्ञ ने कहा कि आजकल के बच्चे छोटी उम्र से ही इंटरनेट खोलने लगते हैं। वे इसमें इतने विशेषज्ञ हो जाते हैं कि उनके माता-पिता यह नहीं पता लगा सकते कि बच्चा इंटरनेट पर क्या करता है। इसलिए अभिभावकों को अपने कंप्यूटर को ही ऐसे साफ्टवेयर से लैस करना चाहिए, जो उनके बच्चों की गतिविधियों की निगरानी कर सके। |
Sunday, June 10, 2012
इंटरनेट में माहिर बच्चों पर कैसे निगाह रखें अभिभावक
इंटरनेट में माहिर बच्चों पर कैसे निगाह रखें अभिभावक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment