| Sunday, 10 June 2012 13:43 |
साइना ने चार नेट विनर से 8 . 3 से बढ़त बना ली, इंथानोन उनके शाट की तेजी से सांमजस्य नहीं बिठा सकी । इस गेम में साइना ने 12 नेट विनर लगाये जबकि थाईलैंड की खिलाड़ी केवल तीन विनर ही जमा सकी । इंथानोन ने पहले गेम में जो उर्च्च्जावान प्रदर्शन किया था, वह इसे दूसरे गेम में जारी नहीं रख पायी लेकिन साइना को इसका श्रेय मिलेगा जिन्होंने खुद को गेम की तेजी के हिसाब से ढाल लिया । इंथानोन पहले गेम में आसानी से बैसलाइन स्मैश लगा रही थी लेकिन इस गेम में वह इसमें सफल नहीं हुई और ये नेट पर गिर रहे थे । साइना ने लय में वापसी करते हुए कुछ आक्रामक शाट लगाकर 16 . 12 से बढ़त बना ली । इंथानोन ने इतनी आसानी से हार नहीं मानी और इस अंतर को 15 . 17 कर दिया । लेकिन साइना ने लगातार चार अंक हासिल कर 1 . 1 से बराबरी हासिल की । तीसरे और निर्णायक गेम में साइना काफी तेज थी और उन्होंने 3 . 0 की बढ़त को 11 . 4 कर दिया । इंथानोन का नेट गेम इतना मजबूत नहीं था और साइना ने शानदार नेट गेम से आठ अंक हासिल किये तथा 17 . 7 की बढ़त बना ली । साइना ने 17 . 10 के स्कोर के बाद अपना पसंदीदा स्मैश विनर लगाया और लगातार चार अंक जुटाकर खिताब अपनी झोली में डाला । |
Sunday, June 10, 2012
साइना नेहवाल ने थाईलैंड ओपन जीता
साइना नेहवाल ने थाईलैंड ओपन जीता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment