Follow palashbiswaskl on Twitter

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity Number2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

What Mujib Said

Jyoti Basu is dead

Dr.BR Ambedkar

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti Devi were living

Saturday, May 4, 2013

हिमालय बचाओ आंदोलन की 15 दिवसीय पदयात्रा शुरू....आप भी एक कदम बढ़ायें !



हिमालय बचाओ आंदोलन की 15 दिवसीय पदयात्रा...
चन्द्रशेखर करगेती 10:41pm May 4
हिमालय बचाओ आंदोलन की 15 दिवसीय पदयात्रा शुरू....आप भी एक कदम बढ़ायें ! 

गत 23- 24 मार्च को डालमिया धर्मशाला, श्रीनगर में हुई बैठक में "गाँव चलो-हक बताओ" के तहत हिमालय बचाओ आन्दोलन के 31 सूत्रीय ड्राफ्ट को जन–जन तक पहुंचाने व गाँव के परिवेश में उस पर संवाद करने का निर्णय लिया गया है l चूँकि तराई के गाँव व पहाड़ी गाँव की भोगोलिक स्तिथियाँ भिन्न है अत: पहाड़ी गाँवों की पदयात्रा पर बहुत जोर दिया गया है l जल, जंगल और जमीन के मुद्दे व ग्रामीणों के यथास्तिथि, वन संरक्षण, इत्यादि आज के अहम सवाल है, विभिन्न संगठनो व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका सुनिश्चित की है l 

हिमालय बचाओ आंदोलन और अन्य संगठनों की कई बैठक में उत्तराखंड व हिमालयी राज्यों में मंडरा रहे विभिन्न अनियोजित दैत्य रुपी विकास के मॉडल व चुनौतियाँ के बारे में बातचीत हुई जिसके फलस्वरूप यह ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जिसमे 25-31 बिन्दुओं पर सारे सामाजिक व राजनितिक संगठन की हामी थी, 9 सितम्बर-2012 को हल्द्वानी में हिमालय दिवस पर संगठन के कार्यकर्ताओं व अन्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगो ने ड्राफ्ट की कॉपी SDM के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भिजवाई गयी थी, लेकिन सरकार की योजना में हमारे गाँव कहीं नहीं है l

अपना राज्य बनने के बाद भी आज भी स्तिथी में कोई बदलाव नहीं आया है और अगर आया है तो नकारात्मक, विकास के उस मॉडल को और तवज्जो दी गयी जो यहाँ के संसाधनों के दोहन के प्रतिदायी बन रहे है l आम समुदाय की जरूरतों या मांगो को दरकिनार करते हुए अपने खास के गुट को प्राथमिकता दी जा रही है जो मानव सभ्यता व संस्कृति को तहस–नहस करने के लिए काफी है; दुख:द बात तो यह है की ज्यादातर जनता भी ऐसे गुट के क्रिया-कलापों को देख कर उस रेस में शामिल हो रहे है l पलायन, शिक्षा, रोजगार, आजीविका, संसाधनों, स्वास्थ्य जैसे सवाल आज भी वहीँ के वहीँ खड़े हैं l हम सब का मत इन बेठको में मिल चूका है अब बारी है गाँव जा कर ग्रामीणों की आवश्यकताओं को जानने की, जरुरत है उनसे संवाद करने की, जरुरत है उनकी पीड़ा समझने की, जरुरत है उनके आजीविका के साधन को जानने की, जरुरत है उनके हक-हकूक की स्तिथियाँ जानने की, जरूरह है उनको संगठित करने की, जरुरत है उनकी आवाज को बल देने की और जरुरत है ग्रामीणों को रहने लायक माहोल दिलाने की l ड्राफ्ट को एक पुस्तिका का रूप दिया गया है, जिसे गाँव गाँव में वितरित कर गाँव में रह रहें वहाँ के स्थानीय निवासियों से उस विषयवस्तु पर उनसे राय ली जायेगी, कि आखिर वे अपने गाँव में, क्षेत्र में किस प्रकार की योजनाएं चाहते है l 

हम बढ़ रहे है गाँव की ओर, जा रहे है बड़ी, ताऊ को समझने के लिए, जा रहे है एक लड़ाई की तैयारी के लिए, आइये हम सब मिलकर चले गाँव की ओर–आपका सहयोग व उपस्थिति प्रार्थनीय है l 

"गाँव चलों, हल बताओ" उद्देश्य के साथ हिमालय बचाओ आंदोलन की 180 किलोमीटर लंबी व 15 दिवसीय यात्रा का शुभारंभ दिनांक 03-05-2013 को शिवपुरी से हो चुका है, जो दिनांक 18-05-2013 को माधो सिंह भंडारी की कर्मभूमि जयालगढ़ मलेथा में जाकर समाप्त होगी, यात्रा में प्रतिभाग करने के इच्छुक सज्जन यात्रा के बीच में से किसी भी स्थान पर यात्रा में सम्मिलित हो सकते है, यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है :

यात्रा का रूट व दिन :
• पहला दिन : 3- मई-2013 – यात्रा के प्रारंभ – शिवपुरी –गडल – बवाणी 
• दूसरा दिन : 4–मई -2013 – बवाणी – कट्य – मटियाला – घोद्याकला – ढाईकला– हाड़ीसेरा - मानसेरा 
• तीसरा दिन: 5-मई-2013 –मानसेरा - लब्याली – जाजल - खाड़ी 
• चौथा दिन : 6-मई-2013 - खाड़ी – आमसेरा – जिजली - नागणी – पटूदी – जॉल 
• पांचवा दिन: 7-मई-2013 - जौल- चम्बा – बादशाही थौल- रानिचौरी- 
• छठा दिन : 8-मई-2013 - रानिचौरी- डांडाचली – धुमाकोटी 
• सातवाँ दिन: 9-मई-2013 - धुमाकोटी- चौड़खेत – दूबाकोदी – भालियाल पाणी – गजा 
• आठवां दिन: 10-मई-2013 – गजा - गौंसारी- जयकोट – फलसारी – दाबडा 
• नौवा दिन : 11-मई-2013 - दाबडा – भटोली – पोखरी- कोट – प्रयाग गाँव- चाका –जखोली 
• दसवां दिन : 12-मई-2013 - जखोली – कोटेश्वर – पौड़ीखाल 
• ग्यारवाँ दिन: 13-मई-2013 - पौड़ीखाल- श्रीकोट- जगधार- धरण – पंच – छलेडा- अजनिसैन 
• बारवां दिन : 14 -मई-2013 - अजनिसैन – जामनिखाल – चौड़ – तौली- कनेरी- मदरासु- पबेला- खतेली- चमेडी – पुजारगांव
• तेहरवां दिन: 15-मई-2013- पुजारगांव – नौसाबागी – कुण्डी – मुझेठा – जागदरण – त्यालनी – त्युना –अरोटा – हिस्रेखाल – उमरी – सोणुभंडारी 
• चौदवाँ दिन: 16-मई-2013 –सोणुभंडारी – जखेड़ – ग्वाड़ा 
• पन्द्रवां दिन: 17-मई-2013 – ग्वाडा – लछमोली- जयालगढ़ 
• सोलवां दिन: 18-मई-2013 – जयालगढ़ – मलेथा (समापन)

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निम्न मोबाईल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.......
अरण्य रंजन : 9412964003
समीर रतूड़ी : 09536010510
दुर्गा प्रशाद कंसवाल : 9411143624
भार्गव चंदोला : 9411155139
मुजीब नैथानी : 9897504746
नरेन्द्र नेगी : 9897496120
चन्द्रशेखर करगेती : 9359933346

No comments: