Follow palashbiswaskl on Twitter

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity Number2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

What Mujib Said

Jyoti Basu is dead

Dr.BR Ambedkar

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti Devi were living

Sunday, May 12, 2013

मेरे जैसा आम आदमी उनके काम का नहीं

मेरे जैसा आम आदमी उनके काम का नहीं


ललित सुरजन

 

एक सज्जन संदेश लेकर आये कि वे आपसे मिलना चाहते हैं। मैं उनकी बात सुनकर कुछ अचरज, कुछ चिन्ता में पड़ गया। अपने मनोभावों को दबाने का प्रयास करते हुये मैंने उनसे पूछा कि वे जिनका संदेश लाये हैं वे मुझसे क्यों मिलना चाहते हैं। संदेशवाहक थोड़ा बिगड़े- यह भी कोई सवाल हुआ। एक तो वे इतना कष्ट उठाने को तैयार हैं कि चलकर आप तक आयें और आप हैं कि खुश होने के बजाय उलटे सवाल पूछ रहे हैं।

मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि मैं खुश ही नहीं, धन्य हो जाऊँगा। मेरे बड़े भाग होंगे कि वे मेरे द्वार पधारेंगे, लेकिन मैं तो सिर्फ इतना जानना चाहता हूँ कि मुझ अकिंचन पर ऐसी अयाचित कृपा क्यों?

मेरा उत्तर सुनकर संदेशवाहक थोड़ा पिघले, उनके तेवर कुछ ढीले हुये- हाँ आपका यह सवाल तो ठीक है। मैं सोचता था कि इस सवाल का उत्तर तो आपको स्वयम् मालूम होगा और आप ऐसा नहीं पूछेंगे।

मैंने कहा- चलिये छोड़िये, मैं नहीं समझ पाया, आप ही बता दीजिये कि उनका प्रयोजन क्या है।

वे बोले- देखिये, आप एक नागरिक हैं, अच्छे शहरी हैं इसलिये वे आपसे मिलना चाहते हैं।

मैंने कहा- तो इसके लिये उन्हें यहाँ आने की जरूरत क्या है। वे जब चाहें, जहाँ चाहें बुला भेजें। मैं हाजिर हो  जाऊँगा। वैसे भी उनकी कोठी, बंगला या निवास, जो कुछ भी हो पर सुबह से मुझ जैसे नागरिकों की लाइन लगी रहती है। आप कहेंगे तो मैं उस लाइन में खड़े होकर उनसे मिलने का इन्तजार कर लूँगा।

अरे नहीं भाई, कुछ समझा करो, बात इतनी सीधी नहीं है। लाइन में तो वे लोग खड़े होते हैं जिन्हें अपना कोई काम होता है और लाइन सिर्फ सुबह नहीं बल्कि दिन भर लगा करती है। कितने ही लोग तो रात के एक-एक बजे तक उनसे मिलने के लिये बैठे रहते हैं। इन दिनों वे थोड़ा जल्दी सो जाते हैं, फिर भी ग्यारह बजे तक तो दर्शनार्थियों का रेला लगा रहता है।

मैंने कहा- अच्छा। तो क्या इन तमाम लोगों के लिये वहाँ कुछ चाय-पानी की व्यवस्था होती है!

ललित सुरजन, देशबन्‍धु पत्र समूह के प्रधान संपादक व जाने माने साहित्यकार तथा राजनीतिक विश्लेषक हैं।

ललित सुरजन, देशबन्‍धु पत्र समूह के प्रधान संपादक व जाने माने साहित्यकार तथा राजनीतिक विश्लेषक हैं। उनका यह स्तम्भ देशबन्‍धु में प्रकाशित है।

अरे! आपने भी कहाँ की लगायी। तीन-चार-पाँच बैरिकैड्स के बाहर पुलिस वाले लोगों को खड़े रहने की अनुमति दे देते हैं, यही क्या कम है। हाँ, कभी-कभी कुछ लोगों के साथ वे फोटो खिंचवा लेते हैं, जिससे पता चलता है कि उनके मन में आम लोगों के प्रति कितना दयाभाव है। आपको इस जहमत में न पड़ना पड़े इसलिये वे ही आपसे मिलने आना चाहते हैं।

≡  यह सब मैं समझ गया, लेकिन यह बिन मौसम बरसात कैसी?

  लगता है कि आप सठियाने लगे हैं। मौसम तो आ गया है और आप कह रहे हैं कि आपको पता नहीं। जनाब कैसे भूले जा रहे हैं कि आम चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं है।

  हाँ, यह तो मैं जानता हूँ कि चुनाव निकट है, लेकिन इसका उनके मिलने आने से क्या ताल्लुक?

  फिर वही बात। आप पत्रकार हैं इसलिये वे चुनाव पूर्व आपसे कुछ जरूरी मन्त्रणा करना चाहते हैं।

  मैं पत्रकार हूँ तो क्या हुआ? मेरे पास तो सिर्फ अपना एक वोट है। पत्नी भी किसे वोट देगी, मैं नहीं जानता। ऐसे में मैं उनका कीमती वक्त जाया करने का अपराधी क्यों बनूँ? बेहतर हो कि वे अपना समय मतदाताओं से सम्पर्क साधने में बिताएं।

  आपको समझाना बहुत कठिन हैं। वे आपका वोट माँगने नहीं आ रहे हैं। उन्हें आपसे इस मौके पर आपसे कुछ और सहयोग की आवश्यकता है। रही बात मतदाताओं की, तो वे जिस दिन से राजनीति में आये हैं उस दिन से मतदाताओं का दिल जीतने में ही तो लगे रहे हैं, चुनाव हो या कोई और मौका।

  जब मतदाताओं से उनका इतना निरन्तर सम्पर्क है, तो फिर चिन्ता की क्या बात है। मेरा जहाँ तक सवाल है, मैं तो एक छोटे से शहर का छोटा सा पत्रकार हूँ। मुझसे उन्हें क्या हासिल होगा।

  नहीं ऐसा नहीं है। वे आपकी बहुत इज्जत करते हैं। आप इतने पुराने पत्रकार हैं। उन्हें तब से जानते हैं जब वे राजनीति में पहला कदम रख रहे थे। आपकी राय से उन्हें कुछ न कुछ लाभ जरूर होगा।

  आप कह रहे हैं तो ठीक ही कह रहे होंगे, लेकिन भारत वर्ष में बहुत बड़े-बड़े पत्रकार हैं। मैं तो समझता था कि वे उनके ज्यादा काम के हैं। देखिये न, एक को उन्होंने राज्यसभा में भेजा, दूसरे को फैक्ट्री का लाइसेंस दिया, तीसरे को खदान का पट्टा, चौथे को सरकारी जमीनों पर बेजा कब्जा करने की इजाजत, पाँचवें को चिटफण्ड चलाने दिया, छठवें को कलेक्टर-एसपी के ट्रान्सफर-पोस्टिंग करवाने से मालामाल किया, सातवें से पुलिस में मुखबिरी करवायी, आठवें को राजदूत बनाया, नौवें को अपना प्रेस सलाहकार, दसवें को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया, ग्यारहवें को पद्मश्री। कहिये और कितना गिनाऊँ।

  यही तो रोना है। जिन पत्तों पर तकिया था, वे पत्ते हवा देने लगे। जो उनकी शान में कल तक कशीदे काढ़ रहे थे वे अब और कुछ न मिलने की उम्मीद देखकर किनाराकशी करने लगे हैं। उनके पास तो अब ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि जो उनके सामने उनके हितैषी बनते थे वे ही रात के अँधेरे में उनके विरोधियों से हाथ मिला रहे हैं।

  तो भाई! इसमें मैं क्या कर सकता हूँ। मैं तो कहीं आता-जाता नहीं। घर बैठे जितना पढ़-सुन लेता हूँ उतना ही मेरा ज्ञान है। चुनावों में क्या होगा ये मैं कैसे जानूँ? हाँ, इतना जरूर जानता हूँ कि अपने कई बरसों के राज में उन्होंने जो दर्जनों क्या सैकड़ों जनहितैषी योजनायें लागू कीं, वे अगर ठीक चली होंगी तो उसका फायदा उन्हें जरूर मिलेगा।

  अब आप आये मुद्दे पर। वे आपसे मिलकर शायद यही जानना चाहेंगे कि उनकी घोषणाओं, योजनाओं, कार्यक्रमों का जनता को कितना लाभ मिला और जनता उनसे कितनी खुश है। इस बारे में आप उन्हें सही-सही तस्वीर बतला सकेंगे।

  नहीं बंधु! मेरी इतनी क्षमता नहीं है। मैं इतना कह सकता हूँ कि सिर्फ योजनायें लागू करना काफी नहीं है। यह तो सरकार का काम है, लेकिन जनता इसके अलावा और भी कुछ चाहती है।

  अच्छा ऐसा है। इस बात का थोड़ा खुलासा कीजिये।

भाई, खुलासा तो उस बात का हो जो छिपी हो। यहाँ तो जाहिर है कि जनता आपको काम करने के लिये चुनती है। आपकी इात भी करती है, लेकिन जब आप अहंकार में आ जाते हैं, भ्रष्टाचार करते समय आगा-पीछा नहीं सोचते, आम आदमी से दुर्व्यवहार करने लगते हैं, आपकी लालबत्ती उसे डराने लगती है, आपके काफिले को रास्ता देने के लिये उसे दुबकना पड़ता है, आपके मीठे आश्वासन जब झूठे हो जाते हैं, जब आप अवसरवादियों और खुशामदखोरों के चक्कर में पड़ जाते हैं, जब आप मोटा चंदा देने वालों के चँगुल में फँस जाते हैं, जब आप जनता को अधिकार नहीं, दया का पात्र मान बैठते हैं, तब ऊपर से जनता भले ही खामोश रहे, भीतर-भीतर वह तड़पती रहती है और सबक सिखाने के लिये मौके का इन्तजार करती है।

  बाबा रे बाबा! आप ऐसी बात सोच रहे हैं। वे जब आपसे मिलेंगे तब क्या यही बातें कहेंगे?

  हाँ भाई! मिलूँगा तो यही कहूँगा। आप कहें तो आपके साथ चलकर वे दिल्ली, भोपाल, जयपुर, रायपुर जहाँ भी रहते हों उनसे सामने-सामने यह बात कर सकता हूँ।

  ऐसा कहकर तो आप मेरी नौकरी खा जायेंगे। बेहतर है कि आप उनसे ना ही मिलें।

→  यही तो मैं शुरू से ही कह रहा था कि मेरे जैसा आम आदमी उनके काम का नहीं है।

 

देशबंधु में प्रकाशित

No comments: