नयी दिल्ली। उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई के एक सर्वेक्षण के अनुसार उत्तराखंड में इसी महीने मूसलाधार बारिश से हुई तबाही के कारण राज्य के पर्यटन उद्योग को इस वित्त वर्ष में 12,000 करोड़ रच्च्पये के नुकसान का अनुमान है। पीएचडी चैंबर के मुख्य अर्थशास्त्री एसपी शर्मा ने सर्वेक्षण के हवाले से एक बयान में कहा है, 'उत्तराखंड को 2013-14 में पर्यटन से 25,000 करोड़ रच्च्पये के राजस्व की उम्मीद थी। पहले तीन महीने में राज्य को इस मद में 5,000-6,000 करोड़ रूपये की आय हुई जबकि हाल ही की बाढ व तबाही के बाद आने वाले महीनों में राज्य को केवल 5,000-6,000 करोड़ रच्च्पये की आय की ही उम्मीद है।' शर्मा ने कहा है कि राज्य की जीडीपी में पर्यटन क्षेत्र का योगदान 25-30 प्रतिशत है। इस कारण राज्य के सरकारी खजाने को भारी नुकसान की आशंका है। उद्योग मंडल के इस सर्वेक्षण के अनुसार मूसलाधार बारिश तथा बाढ आदि के कारण राज्य के पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है और इसके चलते मौजूदा वित्त वर्ष में उत्तराखंड के राज्य सकल घरेलू उत्पाद :एसजीडीपी: के लगभग 11 प्रतिशत हिस्से को नुकसान होगा। पीएचडीसीसीआई के कार्यकारी निदेशक सौरभ सान्याल ने कहा कि उत्तराखंड की एसजीडीपी मौजूदा कीमतों के आधार पर 31 मार्च 2013 को 1,07,548 करोड़ रच्च्पये थी। हालांकि बारिश व बाढ के कारण पर्यटन आय को नुकसान के लिहजा से एसजीडीपी का 11 प्रतिशत हिस्से को नुकसान हुआ है यानी यह राशि घट गई है। भाषा |
No comments:
Post a Comment