Wednesday, 26 June 2013 16:09 |
जोहानिसबर्ग। रंगभेद का जोरदार विरोध करने वाले दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला की सेहत और ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें देश के एक अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है जहां करीब तीन सप्ताह पहले फेफड़े में संक्रमण के बाद इस 94 वर्षीय नेता को भर्ती कराया गया था । इससे पहले मंडेला की सबसे बड़ी बेटी मकाजिवे ने कल पूर्वी केप के कुनु में अपने पैतृक घर पर एक बैठक बुलाई थी जिसके दौरान यह फैसला किया गया कि बजुर्ग और मंडेला के विश्वस्त लोग मंडेला को देखने अस्पताल जायेंगे । अफ्रीकी समाचार पत्र बील्ड की खबर के मुताबिक मंडेला परिवार की बैठक के दो घंटे बाद कब्र की खुदाई करने वाली एक मशीन प्रस्तावित कब्रिस्तान के पास खड़ी थी जहां मंडेला को दफनाया जा सकता है । इस बीच राष्ट्रपति कार्यालय से मंडेला की हालत केवल बहुत गंभीर होने की पुष्टि की गई है । उधर दक्षिण अफ्रीकी लोग सबसे बुरी स्थिति के लिये खुद को तैयार कर रहे हैं जबकि परिवार प्रार्थना कर रहा है । उल्लेखनीय है कि दक्षिणी अफ्रीकी लोकतंत्र के पिता कहे जाने वाले मंडेला कारागार से रिहा होने के चार साल बाद वर्ष 1994 में देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे । (भाषा) |
Current Real News
7 years ago
No comments:
Post a Comment