पढ़ते रहें भड़ास और उससे ज्यादा जरुरी है कि लमाबंद हों उत्पीड़ित शोषित वंचित मीडिया बिरादरी
पलाश विश्वास
हम किसी भी कीमत पर इस कारपोरेटमीडिया के तिलिस्म को किरचों में बिखेरना चाहते हैं।मजीठिया के नाम पर धोखाधड़ी से जिन्हें संशोधित वेतनमान के सिवाय कुछभी हासिल नहीं हुआ है और अपने अपने दफ्तरों में गुलामों जैसी जिनकी जिंदगी है,बेड़ियां उतार फेंकने की चुनौती वे अब स्वीकार करें।पांचवे स्तंभ बनाना असंभव नहीं है और असंभव नहीं है चुप्पियां तोड़ना भी।अपनी कलम और उंगलियों के एटम बम को फटने दो और देखते रहो कि मेहनतकशों के खून पसीने से सजे ताश के महल कैसे भरभराकर गिरते हैं।
इसी सिलसिले में भड़ास की भूमिक अभूतपूर्व है ,जहां मीडिया का रोजनामचा दर्ज होता रहता है राउंड द क्लाक।हमारे युवा साथी यशवंत ने यह करिश्मा कर दिखाया है।
लेकिन यथार्थ का खुलासा काफी नहीं होता है दोस्तों,इस यथार्थ को बदलने के लिए एक मुकम्मल लड़ाई जरुरी है।अब रोज रोज पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं।जान माल के खतरे बढ़े हैं।क्योंकि हमारी क्रांति सिर्फ आपबीती सुनाने की है।हमें अपने सिवाय किसी की परवाह होती नहीं है।
दावानल इस सीमेट के जंगल में भी भयंकर है और इस दावानल में वेबी नहीं बचेंगे जो स्वीमिंग पूल में मदिरापान करके मजे ले रहे हैं।आग के पंख होते हैं और फन भी होते हैं आग के।बेहतर हो कि झुलसने से पहले इस कारपोरेट तंत्र को तहस नहस करने की कोई जुगत बनाये।
साथी हाथ बढ़ाना।हाथों में हों हाथ,हम सब हो साथ साथ तो देख लेंगे कातिल बाजुओं में आखिर दम कितना है कि हममें से हर किसी का सर कलम कर दें।
इस देश में प्रकृति और मनुष्य के विरुद्ध जो जनसंहारी अश्वमेध हैं,उसके सिपाहसालार वे तमाम चेहरे हैं,जो मीडियाकर्मियों के खून पसीने से तरोताजा हैं।
इस जनसंहार संस्कृति के खिलाफ इस तिलिस्म में कैद जनगण को जगाना तब तक नामुमकिन है जब हमारी एटम बम बिरादरी कुंभकर्णी नींद से जागती नहीं।
जागो दोस्तों।
बहरहाल अब हम अपने ब्लागों में मौका मिलते रहने पर भड़ास की खबरों के लिंक भी शेयर करते रहेंगे ताकि कोई बंदा अलग थलग मरे नहीं बेमौत।
जगेन्द्र के परिवार को लालच और धमकियां, डीएम दफ्तर के सामने पत्रकारों ने की तेरहवीं
June 22, 2015 by B4M डेस्क
शाहजहांपुर : पत्रकार जगेंद्र सिंह की मौत के बाद उनके परिवार को धमकी और लालच देने का...
यौन शोषण में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसएन रॉय के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची पीड़िता
Scribe dies after Sehri in south Kashmir
MMMUT Gorakhpur : monthly GATE stipend of students has been stuck for the past 10 months
उत्तर रेलवे के अधिकारियों को हाईकोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस
Ensure impartial probe in scribe's dying : UP Guv to Akhilesh
Yoga the new way of living
Moving SC in Yadav Singh case- against State Litigation policy
हार्ट अटैक के बाद संघ नेता सुरेश सोनी को महंगे एलोपैथिक अस्पताल में भर्ती कराया गया
दिल्ली में छह घंटे तक कट रही बिजली... केजरीवाल क्या शीला दीक्षित से मिल गए हैं?
मीडिया का हाल सभी देख ही रहे हैं कि किस तरह से बिका हुआ है
इसके पहले वाला भड़ास इधर है... क्लिक करें: www.Old1.Bhadas4Media.com
No comments:
Post a Comment